दूसरा बडबडाया सब ऐसा ही कहते हैं, मैंने चाय पीते पीते बात आगे बढाई दिन भर में कितने फंस जाते हैं, वह बोल पडा अरे साहब अगर कडाई से पालन किया जाऐ तो सैकडो पकडाऐ पर क्या करे अब हर कोई तो नेता हैं इस प्रदेश की तो हर चार गाडी के बाद नम्बर प्लेट पर बी;जे;पी का झण्डा चिपका रहता हैं और तो और शहर की तमाम खटारा गाडीयो पर भी वी आई पी, पत्रकार और पुलिस लिखा रहता हैं , हर आदमी बडे साहब लोगो का फोन लगाने की धमकी देता हैं, पत्रकारो की जात बिरादरी समझ नही आती, हमने दंबग किस्म के लोगो से इनके डरने का और अन्य राज्यो के वहानो पर उनके झपटने का सवाल दागा तो उन्होने बडे सीधे ढग से हफते की बात समझा दी अरे महोदय उपर तक सेटिग होती हैं, साहब से लेकर मंत्री संत्री तक बंधा बंधाया पहुचता हैं लोकल टैम्पो ट्रक ट्रांसर्पोट यूनियन सब नियमित रूप से पहुचाते हैं,हमारे एक मित्र ने एक लडके को नेहरू नगर चौक पर डांट डपट दिया तो आज भी लाईन अटैच हैं वह लडका संसदीय सचिव का बेटा था, राज्य के बाहर वाले ही वहान से कुछ जुगाड हो पाता हैं, हमने आबादी के बीच गुजर रही सडक की खामिया गिनाई और कहा की यार आपका विभाग भी वसूली विभाग ही बनकर रह गया हैं एक भी सिपाही व्यवस्था बनाने के लिऐ काम नही करता, तो सिपाही असहाय होकर कहने लगा, उसने अपनी बुद्विमत्ता का परिचय देते हुऐ बेबाकी से कह ही दिया .;अरे सत्ता की मीडियापरस्ती भी ऐसी हैं अब सबसे ज्यादा यातायात दबाब झैल रहे सुपेला चौक को ही देखीऐ न यहां के ट्रैफिक सिग्नल को ही ढक कर मुख्यमंत्री और महापौर का विज्ञापन लगा दिया गया हैं अब लाखो रूपये देकर लगे ट्रैफिक सिग्नल की क्या उपयोगिता रह जाती हैं, इतना वसूली तो कर रहे हैं, पर न सिपाही बढाऐ जा रहे हैं और न चौक चौराहो की परीधी बढाई जा रही हैं, बारह घण्टे की डियूटी हैं मंत्री संत्री के दौरो पर और परेशानी, हमने उठते हुऐ कह दिया चले भाई जाने कब फिर फंस जाऐ, इस बीच पैर हिलाते हुऐ उचे टेबल पर चढ कर बैठा चाय वाला बालक मुस्कुराकर कहने लगा आप पीछे की नम्बर प्लेट हटा कर चलिऐ ...................................

1 टिप्पणी:
भाई इस वसूली विभाग के रसीदों का भी भरोसा नहीं रसीद को सम्हाल कर रखिये, अगले साल उस दो सौ रूपये के रसीद की कापी सूचना के अधिकार के तहत मांग के देखियेगा ... पूरे साल भर के चाय का पैसा वसूली विभाग पटाने को एक पैर में खड़ा होगा।
एक टिप्पणी भेजें