सीता : शूर्पनखा

देश के
किसी थाने में बिना राजनैतिक दलाली के कोई सुनवाई नही, पटिटया छाप नेताओ के लिऐ
पलक पवारे पसारे बैठे पुलिस प्रशासन को तो पुरे समय अपनी नियुक्ति और वसूली की
चिन्ता सताऐ रहती हैं क्या ये सच नही कि एम पी , एम एल ए के चुनावी खर्च से लेकर
बच्चे के जन्मदिन के आयोजन के लिऐ पुलिस प्रशासन को सडको पर वसूली के लिऐ उतरना
पडता हैं , देश में कौन सा तंत्र हैं जहां फरियादी दरखास्त करे , गली का अखबार
हाकर से लेकर मीडिया मालिक सब को तो पेट से ज्यादा पेटी की चिन्ता खाऐ जा रही, अपराध और अपराधी से ध्यान हटा कर पुलिस ,प्रशासन को कोस कोस कर रोटी सेंकने वाले राजनैतिक मलाई पर
मदमस्त मीडिया चैनल , किसी अखबार या सरकारी दरबार में कर के देख लो, ये शिकायत आरोपीयो की दलाली में
लग जाऐगें आप जान बचाते भागोगे, इन्हे दिल्ली के निर्भया जैसी ग्लेमर से लिपटी
टी आर पी , बदायू की देहाती या बस्तर की आदिवासी नाबालिग बच्चीयो के दर्दनाक बालात्कार
और हत्या में नजर नही आती, इसी तरह जो तेरा हैं वो मेरा हैं कहकर पिज्जा बर्गर
सी लिपटी मोमबत्ती जलाने वाली जमात कैमरे
में शक्ले कैद होने के ईशारे मात्र से
ही मानसिक खोने की स्थिती के समान बाल नोंचने , सडक पर लोटने , चिखने चिल्लाने
लगती हैं , न्याय,महीला अधिकार, नारी अस्मिता की बाते करने लगती हैं , कैमरे के
मुंह मोडते ही एक कुटिल मुस्कान के साथ बडे सलिके से बाल और कपडे सहेजते हुऐ बैठ
कर बेसलरी बाटल गटकने लगते हैं अपनी मस्ती में गुम , क्या ये सच नही कि
प्रगतिशीलता की दिग्भ्रित सोच में मर्यादा और संस्कार को हमने ताक पर रख दिया, क्या
सचमुच हम और हमारा समाज आज भी दरबार में प्रतियोगिता के ईनाम की तरह रखी सीता, जिसकी इच्छा
और वर के चाल चरित्र और चेहरे का कोई महत्व नही, जो जीते उसे ले जाऐ, के पक्ष में खडे होने के बजाय उस एक राक्षस प्रवति की सशक्त
और खूबसूरत शूर्पनखा ( सुरूपनखा ) के साथ खडे हैं, जो नाम मात्र के लिऐ सिर से लेकर पांव के
नख तक अपने समय की सबसे सुंदर होने का घमड लिये जी रही हैं, जिसे अपनी इच्छा से
जीवन साथी चुनने का अधिकार हैं, फिर मेरी संवेदनाऐ बार बार झकझोरती हैं कि क्या
अपेक्षाकत आर्थिक कमजोर, अशिक्षित, सामन्य त्वचा कि जिन बच्चीयो तक चेहरे कि डेटिग पेंटिग की सूविधा नही पहुच पाई हैं उनके
प्रतिहम, हमारा समाज , सरकार,
शासन, प्रशासन सब इसी तरह बलात्कार के बाद.पेडो पर लटकते देख कर भी बेरुख ही
रहेगी... ............
सतीश कुमार चौहान
13/6/2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें