सरकार
रमुआ के यहां से थाली बजने
की आवाज आई,
पुर्व निर्धारित पांचवी संतान के
आने का संकेत,
टुटी सायकल पर फटी बण्डी पहने
मट्रटी तेल बेचने वाला रमुआ
खुशी से मदमस्त हो रहा हैं
स्वास्थ, शिक्षा,रोजगार के लिऐ नही
सिर्फ पौव्वा के लिऐ वोट देता हैं,
रमुआ, देश की सरकार को,
अधेड कुपोषण का शिकार, रामकली
रमुआ की पत्नी अथवा रमुआ की सरकार
जो दे चुकी हैं चार साल में पांचवी संतान
अर्थात बुढापे का पांचवा सहारा
इसलिऐ खुशी से मदमस्त हो रहा हैं..........
सतीश कुमार चौहान, भिलाई
098271 13539
सोमवार, 26 अप्रैल 2010
सरकार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें